इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के अधीक्षण यंत्री श्री राजेश जैन ने लाइनमेनों के सम्मान में गीत लिखा है।
इसमें विद्युत क्षेत्र में लाइनमेन के समर्पण, जोखिम भरा कार्य क्षेत्र, सुरक्षा के साथ कार्य करने, भीषण गर्मी, कड़कडाती सर्दी, मूसलधार वर्षा के बीच कार्य करते रहने का संदेश छुपा हुआ है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह और मुख्य महाप्रबंधक प्रकाशसिंह चौहान ने जैन की इस गीत रचना कार्य की प्रशंसा की है, उन्होंने अपने संदेश में लाइनमेनों के कार्य की प्रशंसा की एवं लाइनमेनों की कंपनी की ओर से हर संभव मदद करने की बात कही है।
ज्ञातव्य है, कि हर वर्ष विद्युत सुरक्षा दिवस को लाइनमेन दिवस के रूप में 4 मार्च को देशभर में मनाया जाता हैं।