• Tue. Jul 22nd, 2025

    सोनकच्छ एसडीएम ने किया भौंरासा में मेले का औचक निरीक्षण

    ByNews Desk

    Feb 27, 2025
    भौंरासा
    Share

     

    भौरासा (मनोज शुक्ला)। भौरासा नगर में चल रहे 10 दिवसीय मेले का औचक निरीक्षण करने के लिए सोनकच्छ एसडीएम प्रियंका मिमरोट अचानक बाबा भवरनाथ जी महाराज के मेले में पहुंचीं।

    उन्होंने मेले में लगे झूलों और दुकानों का निरीक्षण किया। उनके साथ नायब तहसीलदार योगेश सिंह राठौड़, पटवारी अशोक चौहान, राजेश यादव, मोहन यादव सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।