ग्राम पंचायत ने शुरू किए पानी बचाने के लिए प्रयास

Posted by

Share

– व्यर्थ बह रहे पानी को रोकने के लिए बांधा पाला
– नदी से सिंचाई करने वाले किसानों पर की जा रही है कार्रवाई
बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। गर्मी के दिनों में अधिकांश जलस्रोत सूख जाते हैं। ऐसे में पशुओं को पानी पिलाने में भी पशु पालकों को परेशानी होती है। गर्मी के दिनों में भी पानी की किल्लत ना हो इसके लिए ग्राम पंचायतों द्वारा अभी से ही आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। नदी पर बोरी बांध बनाए जा रहे हैं। बेहरी में भी व्यर्थ बह रहे पानी को रोका गया है।
बेहरी, धावड़िया, गुवाड़ी, चारबर्डी आदि में व्यर्थ बह रहे पानी को रोकने के लिए पंचायतों द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।
विगत दिनों बेहरी स्थित गुनेरी नदी पर भी पानी रोको अभियान के तहत पाला बांधा गया। हर बार की तरह इस बार भी गांव में मुनादी करवाकर सूचना दी गई कि गांव के आसपास एक किलोमीटर की दूरी तक रुके हुए पानी से समीप के किसान सीधे तौर पर मोटर डालकर सिंचाई नहीं करेंगे। सिंचाई करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस ग्राम पंचायत में मवेशी पालक परिवारों की संख्या बहुत है। मवेशियों को पीने के लिए पानी की आवश्यकता रहती है। इसके चलते इस पानी से सिंचाई करने पर रोक लगा दी गई है। नवनिर्वाचिति सरपंच हुकम बछानिया ने बताया कि नवंबर माह से ही पानी की बचत की जाएगी तो यह भरा हुआ पानी मार्च-अप्रैल तक सहयोग देगा। पानी पर्याप्त मात्रा में रहने पर मवेशियों को भी पानी मिलता रहेगा। साथ ही गांव के हैंडपंप, कुएं आदि रिचार्ज होते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *