राजनीति

विषम परिस्थिति में भी कांग्रेस का कार्यकर्ता कांग्रेस के लिए लगातार काम कर रहा है- सचिन यादव

Share

 

देवास। प्रदेश के पूर्व मंत्री, वर्तमान विधायक सचिन यादव सोमवार को अल्प प्रवास पर देवास आए, जहां उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेस नेता शौकत हुसैन के निवास पर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं से भेंट की।

इस अवसर पर श्री यादव ने कहा, कि कांग्रेस का कार्यकर्ता आज इस विषम परिस्थिति में पार्टी का काम कर रहा है। यह बहुत बड़ी बात है। जो निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ता है वह कांग्रेस के लिए आज भी लगातार मेहनत कर रहे हैं। निश्चित रूप से इसका परिणाम हमें भविष्य में अवश्य मिलेगा।

इसी के साथ श्री यादव ने इन्वेस्टर सबमिट को लेकर कहा, कि यह बहुत अच्छी बात है कि प्रदेश में इन्वेस्टर सबमिट आयोजित हो रही है लेकिन देखने में आया है कि जितने एमओयू साइन होते हैं, उतने उद्योग स्थापित नहीं होते हैं। वहीं युवा आज भी बेरोजगारी का सामना कर रहा है। सरकार ने प्रयास करना चाहिए कि जो यह मौजूदा सबमिट में एमओयू साइन हो रहे हैं, वह उद्योग भी स्थापित हो।

इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, रेखा वर्मा, शौकत हुसैन, भगवानसिंह चावड़ा, सलीम मामू, सुधीर शर्मा, विक्रम पटेल, वसीम हुसैन, इम्तियाज शेख भल्लू , वंदना पांडे, डैनी पहलवान, डॉ लियाकत हुसैन, रविन्द्र सोनी, कमल मुकाती, जमील कुरैशी, सलीम मेव, शाहिद कुरैशी, चुन्ना मामा, साबिर बाबा, अयाज भाई, जावेद बाबा, दानिश पठान, फैजान पठान, रहीस कामदार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

इस अवसर पर श्री यादव का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत भी किया गया।

Related Articles

Back to top button