आपका शहरदेवास

इन श्रेणी के हितग्राही बनवा सकेंगे पात्रता पर्ची

बेहरी। शुक्रवार को पात्रता पर्ची बनवाने हेतु ग्राम पंचायत कार्यालय में सुबह 7 बजे से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जो भी पात्र परिवार हैं, जिनके पास पात्रता पर्ची नहीं है, वो ग्राम पंचायत में आवेदन पत्र, परिवार आईडी, सभी सदस्यों के आधार कार्ड व पात्रता की 28 श्रेणी में से जिस श्रेणी का लाभ ले रहे हो, उसका दस्तावेज के साथ आवेदन ग्राम पंचायत में जमा करवा सकते हैं। आवेदन फॉर्म फोटोकॉपी दुकान पर उपलब्ध हैं।
योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता की 28 श्रेणी है। इन श्रेणियों के हितग्राही योजना का लाभ ले सकेंगे।

01 बीपीएल कार्ड धारक
02 सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनर
03 मंदबुद्धि/ बहुविकलांग के व्यक्ति
04 पंजीकृत चालक-परिचालक
05 साइकिल रिक्शा एवं हाथ ठेला चालक कार्ड धारक
06 शहरी घरेलू कामकाजी महिला कार्डधारक
07 केशशिल्पी कार्डधारक
08 हम्माल एवं तुलावटी योजना कार्ड धारक
09 हाकर (फेरीवाला) कार्डधारक
10 बुनकर एवं शिल्पी
11 बीड़ी श्रमिक
12 वनधिकार प्राप्त पट्टाधारी
13 भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल कार्ड धारक
14 मजदूर सुरक्षा कार्ड धारक
15 भूमिहीन कोटवार
16 प्रतिरक्षा समझौता
17 बंद पड़ी मिलों में पूर्व नियोजित श्रमिक
18 मछुआरों कार्ड धारक
19 एएवाय कार्डधारक परिवार
20 वृद्धाश्रम
21 अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति जाति प्रमाण पत्र है, पात्र होने निधारित प्रारूप में घोषणा पत्र दिया है।
22 अनुसूचित जाति के व्यक्ति -जाति प्रमाण पत्र है, पात्र होने निधारित प्रारूप में घोषणा पत्र दिया है।
23 दिव्यांगजन
24 अर्ध-घुमक्कड़ जाति के परिवार
25 मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना में सम्मिलित परिवार
26 ट्रांसजेंडर्स/ उभयलिंग व्यक्ति
27 कुष्ठ रोग पीडित व्यक्ति
28 अन्य वंचित वर्ग के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में निवासरत परिवार।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button