
– दुर्घटना में घायल तीन व्यक्तियों को समय पर पहुंचाया अस्पताल
देवास। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशानुसार डॉयल 100 को घटनाओं पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस दिशा में डॉयल 100 टीम ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी का परिचय दिया।
घटना थाना सतवास क्षेत्र की है, जहां दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसकी सूचना मिलते ही सतवास थाने की डॉयल 100 टीम, जिसमें पुलिस स्टाफ सैनिक गणेश राम और पायलट राम नारायण देवड़ा शामिल थे, तुरंत मौके पर पहुंची।
घायलों को समय न गंवाते हुए डॉयल 100 वाहन के जरिए सतवास अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार मुहैया कराया गया। टीम की तत्परता और संवेदनशीलता ने घायलों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

देवास पुलिस की अपील-
पुलिस ने आमजन से अपील की है, कि किसी भी प्रकार की आपातकालीन सहायता के लिए तुरंत डॉयल 100 पर संपर्क करें। त्वरित सूचना से समय पर मदद पहुंचाई जा सकती है।





