इंदौर

बिजली कंपनी का झटका: बिल नहीं भरा तो कार-बाइक जब्त

Share

mpeb

इंदौर। बिजली कंपनी ने बकायादारों को झटका देते हुए सख्ती की ऐसी बिजली दौड़ाई है, कि अब लोग अपनी गाड़ियों और घरों की कुर्की के डर से जाग गए हैं। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने पुराने बकायादारों को चेतावनी देने के बाद अब उनके खिलाफ एक्शन मोड में आ गई है।

पैसा जमा करो, वरना चाबी सौंपो!

कंपनी ने कई जिलों में कार्रवाई शुरू कर दी है। कार, बाइक और पानी की मोटर जैसी चीजें जब्त करने से लेकर मकान कुर्क करने तक की नौबत आ चुकी है। इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, धार, रतलाम और अन्य जिलों के हजारों बिजली कर्मचारी बकायादारों को आखिरी बार समझा रहे हैं, “भाई, पैसे भर दो, वरना मझधार में छोड़ देंगे।” जब तक बकाया बिल नहीं भरोंगे तब तक कार-बाइक भी नहीं देंगे।

indore news

बिल चुकाओ, वरना बत्ती गुल!

बकायादारों से अपील की गई है, कि वे समय पर बिजली बिल जमा करें, नहीं तो अगले कदम में कनेक्शन काटने और बैंक खाते सील करने जैसी अप्रिय कार्रवाई होगी। कंपनी का कहना है, जिन्होंने महीनों से हमारी बात को हल्के में लिया, अब उनकी कार-बाइक या अन्य सामान तक कुर्क करेंगे।

बिल भरने में टालमटोल ठीक नहीं-

बिजली कंपनी ने सभी बकायादारों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने बकाया बिलों का भुगतान कर दें। जब बिजली का इस्तेमाल करते हैं, तो बिल भरने में टालमटोल ठीक नहीं। हमारी सख्ती से बचना है तो समय रहते अपना बकाया चुका दें।

solar system

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button