नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 में वार्षिक उत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

Posted by

Share

Sports news

देवास। श्री नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 में तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव के अंतर्गत खेलकूद और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हर्षोल्लास के साथ हुआ।

खेल शिक्षक मिर्जा मुशाहिद बैग ने बताया, कि कार्यक्रम के दौरान 100 मीटर दौड़, गोला फेंक, कबड्डी, नींबू रेस, चेयर रेस, स्लो साइकिल रेस और शतरंज जैसे खेलों का आयोजन किया गया। इनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य पम्मीनाथ और शिक्षक प्रीति जोशी, अनामिका अग्निहोत्री, आरएस सोलंकी, केके मिश्रा, मनोहर पटेल, अनुज जायसवाल और मनीषा श्रीवास्तव की उपस्थिति में हुआ। प्राचार्य पम्मीनाथ ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, कि जीवन में खिलाड़ी भावना का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को हार-जीत के बजाय श्रेष्ठ प्रदर्शन का महत्व समझाया।

Kabaddi

परिणाम इस प्रकार रहे:

100 मीटर दौड़-

जूनियर: प्रथम- कृष्ण प्रसाद, द्वितीय- यशवंत शर्मा, तृतीय- कुंदन सिंह।

सीनियर: प्रथम- मनीष मालवीय, द्वितीय- अंकित चौधरी, तृतीय- अश्विन मालवीय।

गोला फेंक- 

जूनियर: प्रथम- आयुष प्रजापत, द्वितीय- कुंदन सिंह, तृतीय- आशीष यादव एवं चांद अली।

सीनियर: प्रथम- अश्विन मालवीय, द्वितीय- अभिषेक, तृतीय- आर्यन।

शतरंज:

प्रथम- कृष सोलंकी, द्वितीय- धीरेन्द्र सोलंकी, तृतीय- शिवराज सेंधव।

स्लो साइकिल: 

जूनियर वर्ग- प्रथम फैजान मंसूरी, द्वितीय देवराजसिंह ठाकुर, तृतीय यशवंत शर्मा।

सीनियर वर्ग- प्रथम रोहित सिसोदिया, द्वितीय नीरज अग्रवाल, तृतीय अंकित चौधरी।

निम्बू रेस:

जूनियर वर्ग- प्रथम आशीष यादव, द्वितीय फैजान मंसूरी, तृतीय संजय पलासिया।

सीनियर वर्ग- प्रथम धीरेंद्र सोलंकी, द्वितीय कृष सोलंकी, तृतीय विशाल साध। प्रोत्साहन पुरस्कार गणेश ने प्राप्त किया।

चेयर रेस: 

जूनियर वर्ग- प्रथम कृष्णकांत चौधरी, द्वितीय कृष्ण मालवीय, तृतीय नीरज बामनिया।

सीनियर वर्ग- प्रथम धीरेंद्र सोलंकी, द्वितीय योगेश कुमार, तृतीय कनिष्क।

कबड्डी:

जूनियर वर्ग विजेता- कक्षा 10वीं, उपविजेता- कक्षा 9वीं।

सीनियर वर्ग विजेता- कक्षा 11वीं, उपविजेता- कक्षा 12वीं।

Gola fenk

कार्यक्रम में श्रीमती तिर्की, अनिता पंड्या, सारिका किंकर, लोकेश सांवलिया, राजेंद्र दुबे का सहयोग सराहनीय रहा। संस्था ने छात्रों के प्रदर्शन को सराहते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *