देवास। औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने वालों को गिरफ्तार किया है।
23 दिसंबर को फरियादी राजेश पिता लालसिंह उम्र 35 वर्ष, निवासी आलिपुर, क्षिप्रा ने थाना औद्योगिक क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार पुराने विवाद को लेकर रमेश, सोनू, सांवरिया और सचिन ने फरियादी को गालियां देते हुए उसके घर पर हमला कर दिया। रमेश और उसके सहयोगियों ने घर के दरवाजे पर लट्ठ मारे और जबरदस्ती घर में घुसकर गाली-गलौज की। इस दौरान रमेश, सोनू और सांवरिया ने फरियादी के साथ मारपीट की, जिससे उसे नाक, मुंह और अन्य जगहों पर चोटें आईं। आरोपियों ने फरियादी को जान से मारने की धमकी भी दी। रिपोर्ट पर से थाना औद्योगिक क्षेत्र में आरोपियों के विरूद्ध धारा 296, 331(6), 351(3), 125, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा निर्देशित किया गया था। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलवार को सोनू पिता रमेश मालवीय उम्र 26 वर्ष निवासी दशहरा मैदान देवास, सांवरिया पिता मुकेश मालवीय उम्र 20 वर्ष निवासी दशहरा मैदान क्षिप्रा देवास को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा।
सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया, उनि राकेश बोरासी, सउनि प्रवीण सिंह, प्रआर शंभूसिंह, केतन और घनश्याम की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply