– धमकी देकर कहा था, मोहल्ले में रहना है तो शराब पीने के लिए देना होंगे रुपए
देवास। औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस ने शराब पीने के लिए रुपए की मांग कर हफ्ता वसूली करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 14 दिसंबर को फरियादी पुरुषोत्तम पिता जगदीश यादव उम्र 32 वर्ष निवासी शांति गृह निर्माण बालगढ़ रोड देवास ने थाना औद्योगिक क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई, कि जब वह घर से बाहर निकले तो राकेश और कुलदीप झगड़ा कर रहे थे। कुलदीप, राकेश से शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था। राकेश द्वारा पैसे देने से मना करने पर कुलदीप ने धमकी दी कि मोहल्ले में रहना है तो शराब पीने के लिए हफ्ता देना होगा। बाद में कुलदीप ने राकेश को गालियां देते हुए लोहे के पाइप से हमला कर दिया, जिससे राकेश को सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण खून निकलने लगा और वह बेहोश होकर गिर गया। जब पुरुषोत्तम ने राकेश को बचाने की कोशिश की तो कुलदीप ने उसे भी गालियां दीं।
रिपोर्ट पर से थाना औद्योगिक क्षेत्र में आरोपी के विरूद्ध धारा 296,115(2), 351(3),119(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा निर्देशित किया गया था। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलवार को हफ्ता वसूली के बदमाश कुलदीप पिता ओमप्रकाश परमार निवासी गणेशपुरी बालगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।
सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकान्त चौरसिया, प्रआर शिवकुमार सिंह, तेजसिंह, मोहनलाल एवं आरक्षक लक्की की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply