पुलिस ने किया ट्रेक्टर-ट्राली चोरी करने वाले दो पहिया शोरूम संचालक का पर्दाफाश

Posted by

Share

crime news

देवास। पुलिस ने ट्रेक्टर-ट्राली चोरी करने वाले दो पहिया शोरूम संचालक को गिरफ्तार किया है।

19 दिसंबर की रात फरियादी राहुल पिता माधवसिंह मालवीय उम्र 35 वर्ष निवासी मल्हार रोड तोड़ी थाना कोतवाली देवास ने थाना बैंक नोट प्रेस आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उन्होंने अपनी ट्राली 2 दिसंबर को आरती इंजीनियरिंग पर मरम्मत के लिए दी थी। 19 दिसंबर को जब वह ट्राली लेने पहुंचे तो वह गायब थी। रिपोर्ट पर से थाना बैंक नोट प्रेस में धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था, जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक (एलआर) संजय शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस अमित सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के द्वारा तकनीकी एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए।

Solar energy

मुखबिर की सूचना पर से टीम ने ग्राम पटाड़िया ताज के पास संदिग्ध ट्रैक्टर-ट्राली को रोका। चालक ने भागने की कोशिश की किन्तु टीम द्वारा उसे पकड़कर पूछताछ करने पर उसने चोरी की बात स्वीकार करते हुए बताया, कि उसने मक्सी-इंदौर रोड से ट्राली चोरी की थी। आरोपी दोपहिया वाहन शोरूम का संचालक है और हार्वेस्टर एवं भैंसों के व्यापार की आड़ में सुनसान बायपास से ट्रेक्टर-ट्राली चोरी करता था।

गिरफ्तार आरोपी-
संजय पिता तकतसिंह सेंधव उम्र 29 वर्ष निवासी सुरजना थाना पीपलरावां जिला देवास।

जब्त सामग्री- एक न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर कीमत लगभग 10 लाख रुपये, एक ट्राली कीमत लगभग 75 हजार रुपये कुल 10 लाख 75 हजार रुपए का माल जब्त।

सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस अमित सोलंकी, उनि गोपाल चौधरी, सउनि कमलसिंह ठाकुर, राजेश नायला, प्रआर दिनेश पटेल, सचिन चौहान, आर संदीप, देवेन्द्र गोस्वामी एवं दीपक वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *