शिप्रा (राजेश बराना)। संस्था तुमुल सोसायटी देवास द्वारा एड्स जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल क्षिप्रा में सेमिनार आयोजित किया गया।
संस्था मैनेजर मुकेश शर्मा, काउंसलर मुस्कान रावलिया, मॉनिटरिंग ऑफिसर मोनिका चारदे ने एचआईवी एड्स के बारे में जानकारी दी और बताया कि किन कारणों से बीमारी हो सकती है। बीमारी लाइलाज है तो किस प्रकार इसका बचाव करे।
संस्था द्वारा स्कूल के प्राचार्य इंद्रनील बनर्जी व खेल शिक्षक राजीव चौहान को पुष्पगुच्छ भेंट कर एक दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर खेल एवं युवक कल्याण विभाग देवास ब्लॉक समन्वयक युनुस खान, ग्रामीण युवा केंद्र खेल प्रभारी राजेश बराना व स्कूल स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Leave a Reply