- थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
देवास। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु विशेष प्रयास करने के आदेश दिए हैं। इसी तारतम्य में पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकरणों के अारोपियों की गिरफ्तारी में त्वरित कार्रवाई की जा रही है। गत दिवस संजयनगर के एक घर में घुसकर मारपीट करने वाले चार आरोपियों को औद्योगिक थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 1 दिसंबर को फरियादी चंदन पिता कालूराम अहिरवार निवासी संजयनगर ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह अपने पुत्र ओमप्रकाश के साथ घर पर खाना खा रहा था, तभी उनके बड़े भाई के जमाई आयुष निवासी क्षिप्रा जिला इंदौर अपने दोस्तों पीयूष परमार, आयुष परमार, रवि सोलंकी और अभिषेक नागर के साथ आया। आरोपियों ने जबरन घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसकर गालियां दी, विरोध करने पर चारों ने फरियादी की कॉलर पकड़कर झूमाझटकी की और थप्पड़-मुक्कों से पीटकर जान से मारने की धमकी दी।
रिपोर्ट पर से थाना औद्योगिक क्षेत्र में रवि पिता जालमसिंह सोलंकी उम्र 23 साल निवासी सुलाखेड़ी, आयुष परमार पिता दिनेश उम्र 23 साल निवासी क्षिप्रा खेड़ा, पीयूष परमार पिता दिनेश उम्र 21 साल निवासी क्षिप्रा खेड़ा एवं अभिषेक पिता भारत नागर उम्र 24 साल निवासी सलाखेड़ी को गिरफ्तार कर धारा 296,115(2),351(3),331(6),3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।
सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया, प्रआर किशोर, विष्णु दांगी, सुरेश, आर अजय जाट की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply