देवास। पिछले दिनों एलएनटी कंपनी से लोहे की 13 रिंग चोरी चली गई थी। मंगलवार को पुलिस ने रिंग चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने रिंग जब्त कर ली है।
पुलिस के अनुसार 28 नवंबर को फरियादी जितेंद्र गुर्जर सुपरवाइजर LNT कंपनी लालघाटी बोर्खल्या कांटाफोड़ ने थाने पर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई, कि 25 नवंबर को सुबह 8 बजे साइट भ्रमण के दौरान कंपनी के पीछे खेत में लोहे की रिंग के निशान दिखाई दिए। शंका होने पर स्टील यार्ड मैदान में रखी लोहे की रिंग चेक की गई तो पता चला कि 70 हजार रुपए कीमत की 13 लोहे की रिंग चोरी हो गई है। रिपोर्ट पर से थाना कांटाफोड़ में धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सृष्टि भार्गव के निर्देशन में थाना प्रभारी कांटाफोड़ सुरेखा निमोदा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। विशेष टीम ने तकनीकी, भौतिक साक्ष्य के साथ मुखबिर तंत्र सक्रिय किए। मुखबिर की सूचना पर 3 दिसंबर मंगलवार को पुलिस ने करण पिता प्रताप मौर्य निवासी ग्राम बोर्खल्या एवं रवि पिता प्रेमसिंह को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने अपने एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया कि चोरी की गई लोहे की रिंग को पास के नाले में छुपा दिया था। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 13 लोहे की रिंग जब्त कर दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा।
सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी कांटाफोड़ सुरेखा निमोदा, उनि विनय बघेल, प्रआर सुनील, अशोक शर्मा, रामबीर एवं आरक्षक प्रकाश की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply