देवास बास्केटबॉल के खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रवाना

Posted by

Share

sports news

देवास। देवास जिला बास्केटबॉल संघ सचिव संजय पाटिल ने बताया कि हाल ही में पटियाला पंजाब में आयोजित राष्ट्रीय शालेय बास्केटबॉल स्पर्धा में देवास जिला बास्केटबॉल संघ के खिलाड़ी दिव्यांशु मल, यश यादव एवं गौतम पाल ने मध्यप्रदेश शालेय बास्केटबॉल टीम में अंडर 19 आयुवर्ग में प्रतिभागिता की।

संघ के अन्य खिलाड़ी शरद लकवाल ने राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में आयोजित अंडर 14 आयुवर्ग में हिस्सा लिया। भारतीय बास्केटबॉल संघ द्वारा आयोजित 39वीं राष्ट्रीय यूथ बास्केटबॉल स्पर्धा में संघ के तोहिद शेख का चयन मध्यप्रदेश टीम में हुआ है, जो कि 5 दिसंबर तक कोलकाता में संपन्न होगी।

उक्त खिलाड़ियों के राष्ट्रीय कोच धर्मेंद्रसिंह ठाकुर खेल एवं युवा कल्याण विभाग देवास के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं, जो मध्यप्रदेश बास्केटबॉल टीम के मुख्य कोच भी है। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर संघ के अध्यक्ष मनीष पनवार, रईस खान, हेमेंद्र निगम काकू, संतोषसिंह गौड़, राकेश लश्करी, भारतसिंह राजपूत, शक्तिसिंह गौड़, हेमंत जोशी, वीरेंद्रसिंह ठाकुर, गोलू, निसार खान, आकाश अवस्थी, जावेद पठान आदि बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *