दिसम्बर 2024 के पश्चात किसान आईडी होने पर ही मिलेगा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ
देवास। अधीक्षक भू-अभिलेख देवास ने बताया कि किसानों के लिए एक विशिष्ट किसान आईडी (फॉर्मर आईडी) बनाई जा रही है। जिले के किसान भाई अपने नजदीकी सीएससी सेंटर में संपर्क कर किसान आईडी बनवा सकते हैं।
किसान आईडी बनवाने के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर, खसरा खतौनी और समग्र आईडी आवश्यक है।
अधीक्षक भू-अभिलेख देवास ने बताया कि इसका उद्देश्य समस्त भूधारियों के आधार लिंक्ड रजिस्ट्री आईडी तैयार करना है, जिसमें भूधारियों को एक किसान आईडी प्रदान की जाएगी। भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए फॉर्मर रजिस्ट्री अनिवार्य है, दिसम्बर 2024 के पश्चात केवल किसान आईडी उपलब्ध होने पर योजना का लाभ मिल सकेगा।
किसान आईडी बनने के बाद विभिन्न शासकीय योजनाओं को लाभ लेने के लिए बार-बार सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी।
Leave a Reply