स्पोर्टस
खेल, युवा कल्याण अधिकारी हेमंत सुवीर की सेवानिवृत्ति पर खेल संगठनों ने दी विदाई


देवास (राजेश बराना)। खेल जगत द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में खेल युवा कल्याण अधिकारी हेमंत सुवीर के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह मनाया।

सभी खेल संगठन के पदाधिकारियों व खिलाड़ियों ने श्री सुवीर का स्वागत किया। उनके कार्यकाल में देवास में खेल के क्षेत्र में जो प्रगति हुई उससे अवगत कराया। कार्यक्रम में श्री सुवीर ने देवास खेल संगठनों एवं खिलाड़ियों का निरंतर सहयोग के लिए आभार माना।

इस अवसर पर खेल गुरु राधेश्याम सोलंकी, यशवंत डागोरा, सलीम शेख, अनिल श्रीवास्तव, पवन यादव, राज श्रीवास्तव, मीना राव, जावेद खान, युनूस, खान, राजेश बराना, राहुल परमार, पप्पी मैडम, रेणुसिंह आदि उपस्थित थे। सभी ने उनके सेवानिवृत्त होने पर बधाई दी।



