धर्म-अध्यात्म

झूठे मानव की कभी संगति नहीं करें- साहिब मंगलनाम

देवास। जिसने करनी को छोड़कर कथनी को महत्व दिया, उसको दूर से ही तज देना चाहिए।जैसे खेत में फसल बो दी तो एक दाने के हजार दाने हो जाते हैं, लेकिन अगर आपने फसल बोई ही नहीं तो दाने हजार कहां से होंगे। ऐसे ही झूठे मानव की कभी संगति और विश्वास नहीं करना चाहिए, क्योंकि झूठे मानव की कथनी और करनी में अंतर होता है।
यह विचार बुधवार को बालगढ़ चूना खदान स्थित कबीर प्रार्थना स्थली पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान साहेब मंगलनाम ने व्यक्त किए। उन्होंने आगे कहा कि परखावे गुरु कृपा करी, अक्षर की संहिदान, निज बल उदय विचार से, तब होवे ब्रह्मांन। गुरु ने तो रोज आपसे सदविचार व्यक्त किए, लेकिन आपका निज बल उदय नहीं होता। सत्य, असत्य के माप को शब्द किया आधार, परखो संतों शब्द को त्रिविध भेद विचार। ध्वजारोहण के महत्व को विस्तार से बताते हुए मंगलनाम साहेब ने बताया कि ध्वजारोहण जीवन में सुख-शांति व सुरक्षा का प्रतीक होता है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्त मौजूद थे। यह जानकारी बाबूलाल ओसवाल ने दी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button