• Tue. Jul 22nd, 2025

    युवा अपनी ऊर्जा सांप्रदायिक सद्भाव बनाने में लगाएं- उदय भानु चिब

    ByNews Desk

    Nov 26, 2024
    congress news
    Share

    congress news

    • युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का रसूलपुर बायपास पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

    देवास। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब शाजापुर में मशाल रैली में भाग लेने के पूर्व रसूलपुर बायपास चौराहे पर पहुंचे। यहां युवा कांग्रेस के जिला शहर अध्यक्ष पंकज वर्मा के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।

    उदय भानु चिब ने संबोधित करते हुए युवाओं से कहा, कि आज देश को बांटने वाली ताकतें पूरी ताकत के साथ देश को बांटने की साजिश रच रही है। मैं आप सब युवाओं से आह्वान करता हूं कि अपनी ऊर्जा सांप्रदायिक सद्भाव, देश की एकता में लगाए। हमें एकजुट होकर पार्टी को मजबूत बनाना है।

    इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह, मनोज राजानी, जयसिंह ठाकुर, मनीष चौधरी, शौकत हुसैन, नजर शेख, सुधीर शर्मा, रमेश व्यास, विश्वजीतसिंह चौहान, अनिल गोस्वामी, कल्याणसिंह पवार, जाकिर उल्ला शेख, संतोष मोदी, ईशान राणा, संजय कहार, उमेश कहार, डॉ. रितेश शर्मा, लुकमान अली सहित बड़ी संख्या में युवा एवं कांग्रेसी उपस्थित थे।

    lic

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *