10 लाख रुपये का 104 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त, 7 कुख्यात तस्कर गिरफ़्तार

Posted by

Share

 crime news

ऑपरेशन प्रहार: 12 घंटे के भीतर 25 स्थानों पर 200 पुलिसकर्मियों की एक साथ दबिश

देवास। मुख्यमंत्री मोहन यादव की मंशानुरूप डीजीपी मध्यप्रदेश सुधीर कुमार सक्सेना द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु प्रदेश स्तरीय अभियान प्रारंभ किया गया है। इस हेतु एडीजी उज्जैन जोन उमेश जोगा एवं डीआईजी उज्जैन रेंज नवनीत भसीन द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त समस्त अपराधियों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही के संबंध में समस्त जिलो को निर्देशित किया गया था।

उक्त अनुक्रम में ज़िला देवास में पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा “ऑपरेशन प्रहार” की शुरुआत की गई, जिसके तहत लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त कुख्यात अपराधियों की जानकारी प्राप्त कर 15 नवंबर को प्रभावी कार्यवाही की गई।

Dewas crime news

इसके तहत 20 थानों के 200 पुलिसकर्मियों की दो दर्जन से अधिक टीम मुखबिर सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर लगातार 12 घंटे तक सक्रिय रही और संपूर्ण ज़िले में एक साथ 25 स्थानों पर दबिश दी गई।

यह कार्यवाही सुनियोजित प्लानिंग और पुख़्ता सूचना के आधार पर की गई, जिसके चलते मात्र 12 घंटे के भीतर देवास पुलिस को 10 लाख रुपये क़ीमत का कुल 104 किलोग्राम मादक पदार्थ (गाँजा) जब्त कर कुल 7 कुख्यात तस्करों को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

Dewas crime news

इस अभियान के तहत थाना उदयनगर द्वारा दो प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए कुल 95 किलोग्राम गाँजा ज़ब्त कर दो तस्करों सुखलाल पिता बुधन निवासी गुवाडी और उदय पिता मांगू निवासी गुवाडी को गिरफ़्तार किया है।

थाना औद्योगिक क्षेत्र द्वारा रामसिंह पिता महताब सिंह को गिरफ़्तार कर क़रीब 1 किलो 200 ग्राम गाँजा ज़ब्त किया गया है।

थाना कन्नौद द्वारा गनी पिता पीरू शेख उम्र 60 साल निवासी ग्राम अतवास थाना सतवास एवं रमजान पिता घीसु शेख उम्र 58 साल निवासी ग्राम अतवास थाना सतवास को गिरफ़्तार कर लगभग 3 किलोग्राम गाँजा ज़ब्त किया है।

थाना खातेगांव द्वारा गजानंद पिता जगदीश यादव उम्र 52 साल निवासी यादव मोहल्‍ला खातेगांव को गिरफ़्तार कर लगभग 860 ग्राम गाँजा ज़ब्त किया है।

थाना हाटपीपल्‍या द्वारा मुबारिक उर्फ भुरू खां पिता नन्‍ने खां उम्र 48 साल निवासी राजेन्‍द्र नगर हाटपीपल्‍या को गिरफ़्तार कर लगभग 3 किलो 500 ग्राम गाँजा ज़ब्त किया है।

पुलिस कप्तान ने बताया कि उक्त सभी आरोपियों की पुलिस रिमांड न्यायालय से प्राप्त की जा रही है और मादक पदार्थ तस्करी के फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेज पता किए जाएँगे ताकि मादक पदार्थ को ख़रीदने वाले, बेचने वाले, ट्रांसपोर्ट करने वाले एवं सेवन करने वाले सभी अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा सके।
देवास पुलिस का मादक पदार्थों के विरुद्ध “ऑपरेशन प्रहार” आगामी दिनों में भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *