- दीपावली की छुट्टी के बाद मंडी में हुए मुहूर्त के सौदे
सीहोर। कृषि उपज मंडी में दीपावली के अवकाश के बाद मुहूर्त के सौदे हुए। व्यापारियों ने ऊंची बोली लगाकर अनाज की खरीदी की। मुहूर्त के सौदे को लेकर मंडी में उत्साह का वातावरण नजर आया। परंपरा के अनुसार पूजन-अर्चन के साथ मंत्रोच्चार से खरीदी शुरू हुई।
मुहूर्त के सौदे में मंडी सचिव नरेंद्रकुमार माहेश्वरी ने परंपरानुसार पहली बैलगाड़ी पर बोली लगाई। व्यापारियों ने उत्साह के साथ जय-जयकार करते हुए कीमत लगाई। मुहूर्त में जमोनिया के कृषक रामचंद्र की सोयाबीन फर्म रामप्रसाद पन्नालाल ने 6001 रुपए क्विंटल में खरीदी। कृषक का पुष्पमाला पहनाकर एवं साफा बांधकर सम्मान किया गया। सर्वप्रथम मंडी प्रांगण स्थित हनुमानजी महाराज के मंदिर में पूजा-अर्चना कर आरती की गई। व्यापारी संघ ने सभी के लिए स्वल्पहार की व्यवस्था भी की। नीमामी प्रारंभ होने से पूर्व ढोल-धमाके के साथ आतिशबाजी की गई। इस अवसर पर व्यापारी संघ के अध्यक्ष पुनीत राठौर, सचिव पंकज जैन सहित बड़ी संख्या में व्यापारी, कृषक, तुलावटी, हम्माल एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply