- काम से विरक्त होकर अभिकर्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से किया आंदोलन
देवास। विभिन्न मांगों को लेकर बीमा अभिकर्ताओं का आंदोलन गरमा गया है। अपनी मांगों को पूरी करवाने के लिए अभिकर्ता लगातार संघर्ष कर रहे हैं। बीमाधारकों एवं अभिकर्ताओं की विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ता संगठन के चल रहे राष्ट्रव्यापी आंदोलन के अंतर्गत शुक्रवार को देश की सभी शाखाओं में अभिकर्ताओं ने पूर्ण रूप से कार्य से विरक्त रहते हुए विश्राम दिवस मनाया एवं शाखाओं के बाहर धरना प्रदर्शन कर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।
अभिकर्ता संघ मंडल अध्यक्ष रमेश व्यास एवं सचिव दिलीप जैन के आह्वान पर शाखा क्रमांक 1 देवास में भी पूर्ण विश्राम दिवस मनाया गया।प्रवक्ता कमलेश गुप्ता ने बताया कि आज दिनभर किसी भी अभिकर्ता ने कोई नया बीमा नहीं लगाया, साथ ही पुरानी रिनिवल भी जमा नहीं की एवं ऑनलाइन कार्य भी नहीं किया। प्रीमियम पाइंट भी पूरी तरह बंद रहे। अभिकर्ताओं का यह आंदोलन मांगें पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा। देवास शाखा क्रमांक 1 में सुबह से सभी अभिकर्ता साथी एकत्रित हो गए थे एवं दिनभर कार्यालय में ही डटे रहे। इस अवसर पर मंडल अभिकर्ता संघ के मंडल सदस्य आनंद चौहान, संतोष दुबे, शाखा अध्यक्ष गोवर्धनसिंह चंदेल, सचिव अनिल वर्मा, अभिकर्ता विकास डोंगरे, गजेंद्र चौधरी, अनुराग श्रीवास्तव, राजेंद्र नागर, मोहन राठौर, सत्यनारायण उपाध्याय, नवरतन प्यासी, भाटीजी, सईद शेख, गोपीकिशन पटेल, अनूप पुरोहित, विजय बहादुर सिंह, हृदयेश जोशी, उदयसिंह बैस, राकेश दुबे, गजेंद्र चौधरी, बालकृष्ण पंड्या, गोविंद कटारिया, कुलदीप सिंह, डीएस सोलंकी, बनेसिंह नीमा, मनीष पटेल सहित सैकड़ों अभिकर्ता उपस्थित रहे। यह जानकारी प्रवक्ता कमलेश गुप्ता ने दी।
Leave a Reply