हाईवे पर हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत


सोनकच्छ। इंदौर-भोपाल हाईवे पर दौलतपुर के पास शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार की जान चली गई। सुबह करीब 9 बजे तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को राहगीरों ने तुरंत सोनकच्छ सिविल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान बंटी पिता मेहरबान सिंह चौहान निवासी दौलतपुर के रूप में हुई है। बंटी अपने घर से रोज की तरह सोनकच्छ काम के लिए जा रहा था। हाईवे पर तेज गति से आ रहे वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही सोनकच्छ पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हाईवे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी की पहचान हो सके।



