• Sun. Jul 20th, 2025

    मिठाई-नमकीन सहित अन्य खाद्य पदार्थों के लिए नमूने

    ByNews Desk

    Oct 22, 2024
    dewas news
    Share

    dewas news

    जिले के कई स्थानों पर हुई कार्रवाई, नमूनों को राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा

    देवास। जिले में त्योहारों पर नागरिकों को मिलावट रहित एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ प्राप्त हो इसके लिए खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत गठित दल द्वारा नमूने लेने की कार्रवाई लगातार की जा रही है।

    इसी के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर ने राजस्थानी स्वीट्स एवं नमकीन, सोनकच्‍छ से मावा व नमकीन सेव, शर्मा कोल्ड्रिंक्स पुराना बस स्टैंड सोनकच्छ से दूध कतली एवं मलाई टिकिया, गणेश स्वीट्स एवं नमकीन पीपलरावां से मावा बर्फी, मलाई टिकिया, नमकीन सेव एवं खट्टा-मीठा मिक्चर के नमूने लिए। रौनक नमकीन भंडार ग्राम राजोदा से नमकीन सेव एवं चना दाल के नमूने लिए।

    खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश वास्केल ने राजस्थान मिष्ठान भंडार तीन बत्ती चौराहा खातेगांव से मावा, गुपचुप मिठाई, खजूर ड्राईफ्रुट एवं बेसन लड्डू, संत सिंगाजी दूध डेयरी तीन बत्ती चौराहा खातेगांव से दूध एवं पटेल दूध डेयरी तीन बत्ती चौराहा खातेगांव से मावा, घी, दूध, पनीर के नमूने लिए।

    खाद्य सुरक्षा अधिकारी वैशाली सिंह ने यादव श्री कोल्ड्रिंक्स बस स्टैंड चापड़ा से मावा (लूज), रबड़ी (लूज), लस्सी (लूज), कटलस (लूज) एवं मावा बर्फी (लूज), अजंता स्वीट्स नमकीन एवं एव्हरफ्रेश बस स्टैंड चापड़ा से मावा बर्फी (लूज), रबड़ी (लूज), मिल्क केक (लूज), गुपचुप मिठाई (लूज) एवं मावा पेढ़ा (लूज), श्री मनमाने नमकीन बस स्टैंड चापड़ा से रबड़ी (लूज) एवं जय मां हिंगलाज रेस्टोरेंट एंड भोजनालय मातमोर से कलाकंद (लूज), ऑरेंज रोल, केसर कतली (लूज), मलाई टिकिया (लूज) एवं चॉकलेट बर्फी (लूज) के नमूने लिए। सभी नमूने जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजे गए हैं। देवास जिले में त्योहारों को ध्यान में रखते हुए नमूने लेने की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *