पश्चिम मप्र में जारी वित्तीय वर्ष में 1568 करोड़ यूनिट बिजली वितरित

Posted by

Bhopal news

– पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 74 करोड़ यूनिट ज्यादा आपूर्ति

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने बताया कि कंपनी क्षेत्र के इंदौर एवं उज्जैन राजस्व संभागीय क्षेत्र के सभी 15 जिलों में राज्य शासन के आदेशानुसार गुणवत्ता के साथ बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। शासन के अनुसार कृषि क्षेत्र के लिए दैनिक दस घंटे एवं अन्य सभी क्षेत्र के लिए चौबीस घंटे आपूर्ति व्यवस्था लागू है।

उन्होंने बताया कि जारी वित्तीय वर्ष में अब तक 1568 करोड़ यूनिट बिजली आपूर्ति हो चुकी है, समान अवधि में गत वर्ष आपूर्ति 1494 करोड़ यूनिट थी। प्रबंध निदेशक ने बताया कि सबसे ज्यादा बिजली आपूर्ति इंदौर शहर वृत्त एवं इंदौर ग्रामीण वृत्त के अधीन हुआ है। इंदौर वृत्त के अंतर्गत करीब 232 करोड़ यूनिट बिजली वितरित हुई है, ग्रामीण वृत्त सीमा में 269 करोड़ यूनिट आपूर्ति हुई।

प्रबंध निदेशक सुश्री सिंह ने बताया कि उज्जैन वृत्त में 148 करोड़ यूनिट, खरगोन में 141 करोड़ यूनिट, देवास में 130 करोड़ यूनिट धार वृत्त में 110 करोड़ यूनिट बिजली आपूर्ति हुई है। इसके अलावा अन्य वृत्त क्षेत्र में 23 करोड़ से 86 करोड़ यूनिट की आपूर्ति जारी वित्तीय वर्ष में 21 अक्टूबर की अवधि में हुई है।

प्रबंध निदेशक ने बताया आपूर्ति व्यवस्था को लेकर सतत फीडबैक लिया जाता है, जिले/सर्कल में अधीक्षण यंत्री एवं कंपनी स्तर पर कार्यपालक निदेशक आपूर्ति की सतत मॉनिटरिंग करते हैं, जहां भी तकनीकी कठिनाई आती है, वहां उच्चदाब लाइन प्रभारी एवं निम्न दाब लाइन प्रभारी समय पर समाधान करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *