बागली (हीरालाल गोस्वामी)। विश्व शिक्षक दिवस पर नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में मप्र के समस्त जिलों से चयनित 350 से अधिक शिक्षकों का सम्मान किया गया। सुखदेव भवन में आयोजित इस वृहद आयोजन में देवास जिले के शिक्षक भी सम्मानित हुए।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदयप्रताप सिंह, शिक्षाविद दामोदर जैन, राज्य शिक्षक संघ के अध्यक्ष जगदीश यादव उपस्थित थे। शिक्षा मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों की महत्ता, उनके उत्तरदायित्व पर प्रकाश डाला। साथ ही शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। शिक्षक विदर्भ समूह के संस्थापक दामोदर जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक ही शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तन कर सकते हैं।
इस अवसर पर देवास जिले के चयनित शिक्षक योगेश तिवारी, कमलसिंह राजपूत, अशोक ओमप्रकाश राठौर, सपना राठौर, लाड़कुंवर राजपूत, मोनिका जैन, हरिओम पवार, सविता जोशी, प्रेमसिंह को शिक्षाविद गिजू भाई सम्मान से सम्मानित किया गया।
Leave a Reply