कन्नौद(आशिक माचिया)। नगर परिषद के सभी 64 सफाई कर्मचारियों को विगत कुछ महीनों से समय पर वेतन नहीं मिला है। इससे उन्हें आर्थिक तंगी के दौर से गुजरना पड़ रहा है। सफाई कर्मचारियों ने बताया कि समय पर वेतन नहीं मिलने के कारण हमें अपने परिवार के पालन-पोषण के लिए रोजमर्रा के अति आवश्यक कार्यों के लिए भी इधर-उधर से उधार लेकर अपना काम चलाना पड़ रहा है। परेशान होकर शनिवार सुबह 50 से अधिक महिला-पुरुष सफाई कर्मचारी अपने 2 महीने के बकाया वेतन की मांग को लेकर नगर परिषद प्रांगण में धरने पर बैठ गए। सफाईकर्मियों के धरने पर बैठने की सूचना मिलते ही नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राधेश्याम जाट ने नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर नाराज सफाईकर्मियों से चर्चा करते हुए उन्हें धरने पर नहीं बैठने की समझाइश दी। मौके पर नगर परिषद के लेखापाल को बुलाकर उनसे चर्चा करने के पश्चात सभी कर्मचारियों को एक माह का बकाया वेतन गुरुवार तक दिलाने एवं दूसरे महीने के वेतन का भुगतान अगले महीने की 20 तारीख तक अनिवार्य रूप से कराए जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद सफाईकर्मियों ने धरना स्थगित कर दूसरे दिन रविवार से नियमित सफाई कार्य आरंभ करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर स्वच्छता पर्यवेक्षक यतींद्र मंडलोई, उप स्वच्छता पर्यवेक्षक परसराम धावरी, सुधीर धावरी, नरेंद्र धावरी, नितेश धावरी, मालतीबाई आदि कर्मचारी मौजूद थे।
0 1 minute read





