- गुरुजी संयुक्त मोर्चा संघ ने मांगी नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता
बागली (हीरालाल गोस्वामी)। गुरुजी संवर्ग ने मांगों को लेकर आंदोलन की राह पकड़ ली है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने चुनाव से पूर्व गुरुजी संवर्ग को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने की बात कही थी। इस घोषणा पर अमल नहीं होने से गुरुजी संवर्ग नाराज है और अपनी नाराजगी को ज्ञापन के माध्यम से प्रकट कर रहा है। साथ ही जल्द ही मांग पूरी नहीं होने पर गुरुजी संवर्ग ने आंदोलन की चेतावनी दी। गत दिवस बागली अनुभाग के संकुल कन्या हाईस्कूल, पुंजापुरा, पीपरी, उदयनगर, करनावद, चापड़ा, कमलापुर, हाटपीपल्या, देवगढ़, नेवरी आदि से एकत्रित होकर गुरुजी संवर्ग ने अनुभाग कार्यालय पर अनुविभागीय अधिकारी एसआर सोलंकी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से गुरुजी संघ संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि हमारी मांग जायज है। मुख्यमंत्री ने चुनाव के पूर्व वरिष्ठता क्रम देने की बात कही थी, लेकिन यह सिर्फ आश्वासन बनकर रह गई। अब वादा निभाने का वक्त आ गया है। प्रदेश सरकार को चाहिए कि गुरुजी संवर्ग को वरिष्ठता क्रम प्रदान करें। हमारी मांग के समर्थन में राज्य अध्यापक संघ से जुड़े शिक्षक भी सामने आ गए हैं।
Leave a Reply