देवास

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा भृत्य पद के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित

Share

 

– आवेदन पत्र का प्रारूप जिला न्यायालय देवास की अधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं डाउनलोड

देवास। जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास ने बताया, कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवास अंतर्गत कार्यालय लीगल एड डिफेंस काउंसेल हेतु नालसा की लीगल एड डिफेंस काउंसेल मॉडिफाईड स्कीम 2022 अनुसार कार्यालय सहायक, रिसेप्शनिस्ट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा भृत्य पद के लिए संविदा आधार पर 1 वर्ष के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन पत्र, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवास के नाम से संबोधित करते हुए, कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास में स्वयं उपस्थित होकर अथवा रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से दिनांक 6 जून 2025 को शाम 5 बजे तक आवश्यक रूप से प्रस्तुत करना होगा। विस्तृत विज्ञापन एवं आवेदन पत्र का प्रारूप जिला न्यायालय देवास की अधिकारिक वेबसाइट https://dewas.dcourts.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

Back to top button