• Tue. Jul 15th, 2025

    मौसमी कारणों से बिजली अवरोध हो तो कम समय में सुधारें

    ByNews Desk

    May 14, 2025
    News
    Share

     

     

    – बिजली कंपनी के एमडी श्री सिंह ने दिए निर्देश

    इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक (एमडी) अनूप कुमार सिंह ने बुधवार को विभागाध्यों की मिटिंग ली।

    उन्होंने कहा कि मौसमी कारणों से यदि कहीं पर विद्युत आपूर्ति में व्यवधान हो तो कम समय में सुधार कार्य कराए। हमारी योजना होना चाहिए कि उपभोक्ता कम से कम समय परेशान हो। श्री सिंह ने कहा कि मैंटेनेंस या अन्य जरूरी कार्यों के लिए बंद रखी जाने वाली बिजली के संबंध में पूर्व सूचना एसएमएस, समाचार पत्र, वाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से दी जाना चाहिए।

    श्री सिंह ने कहा कि अभी प्री मानसून की स्थिति हैं, मानसून की विधिवत शुरुआत अगले माह से होगी। ऐसे में मई के शेष दिनो में मैंटेनेंस व अन्य जरूरी कार्य करा लिए जाए, ताकि मानसून सत्र में व्यवधान कम से कम हो। उन्होंने 33 केवी एवं 11 केवी लाइनों के गुणवत्तापूर्ण मैंटेनेंस एवं लाइनों के पास आ रही पेड़ों की डालियों को प्राथमिकता के साथ हटाने को कहा।

    इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान, कार्यपालक निदेशक गजरा मेहता, मुख्य अभियंता रवि मिश्रा, एसएल करवाड़िया, एससी वर्मा आदि ने भी विचार रखें।