- राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने सौंपा ज्ञापन
देवास। खेतों में मेहनत से अनाज उगाने वाला किसान कई तरह की परेशानी का सामना कर रहा है। किसानों की समस्या के निराकरण के लिए राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ अपने प्रयास कर रहा है। मंगलवार को महासंंघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कृषि उपज मंडी से रैली निकाली और कलेक्टर कार्यालय आकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
महासंघ के जिला अध्यक्ष गगनसिंह पटेल के नेतृत्व में सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम पर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में एमएसपी गारंटी कानून बनाने, बिजली संशोधन बिल वापस लेने, फल-सब्जी, दूध आदि को एमएसपी के दायरे में लाते हुए बाजार निर्धारण की व्यवस्था करने, राष्ट्र स्तर पर रासायनिक उर्वरकों की कालाबाजारी रोकने, किसान आंदोलन के तहत शहीद किसानों को शहीद का दर्जा देने, किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज प्रकरण निरस्त करने, अधिक बारिश व इल्ली से प्रभावित सोयाबीन का सर्वे कर राहत एवं बीमा राशि देने, आलू-प्याज, लहसुन आदि की बिक्री उचित मूल्य पर सुनिश्चित करने, जिले में रासायनिक खाद की पर्याप्त आपूर्ति करने व कालाबाजारी रोकने आदि समस्या दूर करने की मांग की। साथ ही हाटपीपल्या माइक्रो वाटर परियोजना में सतवास तहसील की 5 ग्राम पंचायत नीमलाय, धासड़, पोखरखुर्द, खारिया, भामर के ग्राम परियोजना से वंचित है। इन्हें शीघ्र ही जोड़ा जाए, ताकि किसानों को सिंचाई में सुविधा मिल सके। ज्ञापन में अन्य मांगें भी शामिल की गई, जिसका निराकरण नहीं होने पर महासंघ ने आंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन देने से पूर्व महासंघ की बैठक कृषि उपज मंडी में आयोजित की गई। इसमें किसानों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा कर आगामी रूपरेखा तैयार की गई। इस अवसर पर महासंघ के प्रदेश मंत्री त्रिलोक गोठी, जिला महामंत्री घनश्याम पटेल, लालसिंह बागवान, कैलाश चौधरी, जिला संरक्षक हरिसिंह धाकड़, राजेंद्र नाहर, ओम सारंग, विजेंद्रसिंह सैंधव, गोपाल मकवाना, सलीम शेख, रूग्नाथसिंह, केशरसिंह ठाकुर, विक्रमसिंह नेताजी, मेहरबानसिंह भाटी, बलराम गोठी, गोपाल पाटीदार, गोपाल पाटीदार, हीरालाल धाकड़, तहसील अध्यक्ष संतोष जाट, ईश्वरलाल पटेल, भगवानसिंह गुर्जर, बाबूलाल गुर्जर, शिवनारायण गोठी सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
Leave a Reply