भारतीय किसान संघ के मालवा प्रांत का गठन 5 सितंबर को

Posted by

Mp news

– 12 सितम्बर को प्रदेश कार्यकारिणी गठन
– संघ की प्रदेश बैठक में कई निर्णय लिए, आगामी कार्यक्रम तय किए

देवास/भमौरी। भारतीय किसान संघ मध्यप्रदेश की प्रदेश बैठक कमल सिंह आंजना की अध्यक्षता में भोपाल में संपन्न हुई।

बैठक में अखिल भारतीय कार्यकारी अध्यक्ष रामभरोस बसोतिया, कृषि आर्थिक शोध संस्थान अध्यक्ष प्रमोद चौधरी, क्षेत्र संगठन मंत्री महेश चौधरी, प्रदेश महिला संयोजिका गिरिजा देवी ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष नमो नारायण दीक्षित, प्रदेश कोषाध्यक्ष नवनीत रघुवंशी, भोपाल प्रदेश मंत्री आरसी पटेल दमोह, प्रदेश मंत्री जगराम सिंह यादव शिवपुरी, प्रदेश जैविक प्रमुख प्रकाश रघुवंशी, अशोकनगर, भवानी शंकर ग्वालियर, मनमोहन व्यास होशंगाबाद, योगेंद्र भामू हरदा, मध्य भारत प्रांत अध्यक्ष कैलाश सिंह ठाकुर, प्रांत संगठन मंत्री मनीष शर्मा, प्रांत महामंत्री पवन शर्मा शिवपुरी, महाकौशल प्रांत महामंत्री प्रहलाद पटेल, प्रांत संगठन मंत्री भरत पटेल, मालवा प्रांत महामंत्री रमेश दांगी आदि की उपस्थिति में आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई।

जिसमें निर्णय लिए गए की प्रांत अधिवेशन महाकौशल 3 सितंबर को जबलपुर में, प्रांत अधिवेशन मालवा 5 सितंबर इंदौर में तथा प्रांत एवं प्रदेश का अधिवेशन 12 सितंबर को अपेक्स बैंक रोशनपुरा चौराहा के पास भोपाल में आयोजित होगा। 9 सितंबर को बलराम जयंती 5 से 15 सितंबर तक पखवाड़ा के रूप में मनाई जाएगी। जिसमें ग्राम स्तर पर बैनर झंडा, ध्वज पूरी तैयार के साथ प्रवासी कार्यकर्ता के माध्यम से कार्यक्रम संपन्न होंगे।

प्रदेश में 16 सितंबर को सभी जिलों में एक साथ एक समय में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और स्थानीय प्रशासन के नाम ज्ञापन जिसमें विभिन्न मांगों के संबंध में आंदोलन किए जाएंगे। सोयाबीन के भाव, आयात-निर्यात नीति, भूमि अधिग्रहण, समर्थन मूल्य पर फसल खरीदी, बीमा, राजस्व, पशुपालन गोपालन पर सीधा अनुदान किसानों को मिले, जंगली जानवरों बंदर, घोड़ा रोज़, हिरन आदि से फसलों की रक्षा के लिए कानून बने।

इससे पूर्व सभी तहसीलों में अपनी योजना अनुसार ज्ञापन देना है। 27 अगस्त को विदेशी कंपनियों के साथ आईसीआर के साथ संदिग्ध समझौता को लेकर ज्ञापन कृषि विज्ञान केंद्रो पर आईसीएआर अध्यक्ष के नाम दिया जाएगा। बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री चंद्रकांत गोर ने किया। जानकारी मालवा प्रांत प्रचार प्रमुख गोवर्धन पाटीदार ने दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *