– हाटपीपल्या में एक दिन में 3 इंच से अधिक बारिश
देवास। जिले में मानसून की सक्रियता बनी हुई
है। इस बार पिछले साल की तुलना में अधिक बारिश हो चुकी है। बारिश का यह आंकड़ा 700 मिमी के ऊपर पहुंच चुका है। पिछले 24 घण्टे में हाटपीपल्या में 3 इंच से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई।
जिले में पिछले 24 घण्टे में 297 मिमी बारिश हुई, जो औसत रूप से 33 मिमी है। पिछले 24 घण्टे में देवास में 13 मिमी, टोंकखुर्द 04, सोनकच्छ में 14 मिमी, हाटपीपल्या में 89 मिमी, बागली में 22 मिमी, उदयनगर 65, कन्नौद में 10 मिमी, सतवास में 79 मिमी तथा खातेगांव में 01 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
जिले में इस मानसून सत्र में 712.56 मिमी बारिश हो चुकी है। पिछले साल इस समय तक 648.64 मिमी बारिश हो चुकी थी।
इस मानसून सत्र में सबसे अधिक बारिश खातेगांव के वर्षा मापन केंद्र में 852 मिमी रिकॉर्ड की गई है। जबकि सबसे कम बारिश सोनकच्छ में 546 मिमी हुई।
इंटरनेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार वातावरण में 89 प्रतिशत आद्रता है। हवा की गति 11 किमी प्रति घण्टे है। अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहेगा। देवास में खबर लिखे जाने तक सुबह मौसम साफ है। दोपहर 1 बजे बाद बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।
Leave a Reply