भमौरी (नरेंद्र ठाकुर)। इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग भमौरी में तिवारी पेट्रोल पंप के पास बने शनि मंदिर का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाश दानपेटी उठा ले गए।
प्रतिदिन अनुसार मंदिर पुजारी अरुण जोशी सुबह 7 बजे जब मंदिर के पट खोलने गए तो वहां उन्हें मंदिर के पट खुले हुए मिले और ताले, दान पेटी व भगवान के सामने दान की थाली, साउंड मशीन व मिक्सर नहीं दिखा। पंडितजी ने तुरंत मंदिर के संस्थापक राजकुमार तिवारी को फोन लगाकर पूरी जानकारी दी। इसके बाद पंडितजी ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी और ग्रामीणों को बुलाया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया।
पुलिस ने मंदिर पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखे। पं. जोशी ने पुलिस थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया। सूत्रों ने बताया, कि शनि जयंती पर आयोजन किया गया था। उसके बाद करीब 3 लाख 75 हजार रुपए की बचत हुई राशि को भी दान पेटी में डाल दिया गया था। उसके बाद से जो राशि दान पेटी में डली होगी, उसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकते।
पुलिस ने बताया, कि हम सीसीटी कैमरे के फुटेज देख रहे हैं। हमने कोल्ड स्टोरेज एवं वेयरहाउस के कैमरे भी देखे हैं और भी कैमरों के फुटेज देख रहे हैं। मंदिर समिति के सदस्यों व ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि चोरी करने वाले बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएं।





