आयात-निर्यात नीति का निर्धारण किसानों के हितों को देखते हुए करें सरकार- प्रदेश महामंत्री त्रिलोक गोठी
देवास। अपनी विभिन्न मांगों काे लेकर देशभर के किसानों ने सोमवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दिया। धरना प्रदर्शन का आह्वान संयुक्त किसान मोर्चा ने किया था। इसमें देवास जिले से भी किसान मजदूर महासंघ के सदस्य दिल्ली पहुंचे व धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के बाद किसान देवास के लिए रवाना हो चुके हैं।
महासंघ के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक गोठी ने बताया कि किसानों के हितों को लेकर हमारा आंदोलन चल रहा है। यह मोर्चा पूरी तरह से गैर राजनीतिक है। हम किसी का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन हमारा कहना सिर्फ यह है कि किसान को उपज की लागत और मेहनत का पूरा दाम मिल जाए। यह तब तक संभव नहीं है, जब तक की सरकार द्वारा एमएसपी गारंटी का कानून नहीं बनाया जाता। हमारी मांग है कि सरकार इस पर जल्द ही कानून बनाए। प्रदेश महामंत्री गोठी ने कहा कि हमारी अन्य मांग भी है, इसमें प्रमुख रूप से देश की आयात-निर्यात नीति किसानों के हितों को देखते हुए बनाई जाए। कई बार अचानक निर्यात रोक देने से उपज के दाम कम हो जाते हैं और किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ता है। इसी प्रकार का ध्यान आयात के दौरान भी रखा जाना चाहिए। साथ ही किसान आंदोलन में शामिल किसानों के प्रकरण सरकार को वापस लेना चाहिए। इस अवसर पर किसानों ने नारे भी लगाए। देवास जिले से प्रदेश महामंत्री गोठी के साथ जिला अध्यक्ष गगनसिंह पटेल, संभागीय अध्यक्ष कैलाश चौधरी, मालवा निमाड़ प्रांत अध्यक्ष लालसिंह बागवान, सोनकच्छ तहसील अध्यक्ष संतोष जाट, मानसिंह कोठारी, जितेंद्र जाट, महेश पाटीदार, बलराम गोठी, मेहरबानसिंह सैंधव, कृपालसिंह सैंधव सहित अन्य किसान धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।
Leave a Reply