सेवानिवृत्ति पर सहायक उपनिरीक्षक दिलीपसिंह ठाकुर का स्वागत किया

Posted by

देवास। कृषि उपज मंडी में सहायक उपनिरीक्षक दिलीपसिंह ठाकुर 35 वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए। उनकी सेवानिवृत्ति पर मंडी कर्मचारियों के साथ किसानों ने स्वागत कर विदाई दी व उनके स्वस्थ जीवन की कामना की।

कार्यक्रम में मप्र शासन से सम्मानित युवा कृषक धर्मेंद्रसिंह राजपूत ने उद्बोधन में कहा, कि श्री ठाकुर ने अपनी नौकरी में कई वर्ष देवास कृषि उपज मंडी में सेवा दी। इन वर्षों में ईमानदारी से उन्होंने अपने कर्तव्यों का पालन किया। कृषि मंडी में उपज लेकर आने वाले किसानों को भी वे सहयोग करते रहे। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। इस अवसर पर श्री ठाकुर का पुष्पहार व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। श्री ठाकुर ने देवास, रतलाम, आगर, सोनकच्छ सहित अन्य स्थानों पर सेवा दी।

कार्यक्रम में सेवानिवृत्त श्री ठाकुर ने कहा, कि इस प्रकार के स्वागत से मैं भावविभोर हूं। मुझे अपने कार्यकाल में अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ-साथ किसानों का बहुत सहयोग प्राप्त हुआ। इस अवसर शामगढ़ मंडी सचिव आनन्द सिंह ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक कुमेरसिह बैस, विजयसिंह ठाकुर, गजराजसिंह ठाकुर, दामोदर पटेल, विक्रम डाबर, वीरेन्द्रसिंह ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *