देवास। ग्राम भारती शिक्षा समिति के अंतर्गत संचालित सरस्वती शिशु मंदिर मेंढकी चक विद्यालय में संस्था नर नारायण द्वारा स्कूल में अध्यनरत भैय्या-बहिनों के बैठने हेतु फर्नीचर के लिए संस्था के पदाधिकारी जितेंद्र वर्मा ने 11 हजार रु की राशि प्रधानाचार्य दीदी सुनीता घुले को भेंट की।
प्रधानाचार्य दीदी घुले ने अपने उद्बोधन में कहा, कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समाजसेवी भाई जितेंद्र वर्मा द्वारा जो फर्नीचर के लिए राशि भेंट की गई है, वह एक सुखद पहलु है। शिक्षक के प्रति ऐसे निस्वार्थ सेवाभावी श्री वर्मा का मैं आभार प्रकट करती हूं। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि संजय ठाकुर, विद्यालय के सह संयोजक रमेश पटेल व स्कूल स्टाफ सहित समाजसेवी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। यह जानकारी प्रधानाचार्य दीदी सुनीता घुले ने दी।
Leave a Reply