धर्म-अध्यात्म

संत कबीरदास की रथयात्रा क्षिप्रा पहुंची

क्षिप्रा (राजेश बराना)। सामाजिक एवं धार्मिक संदेश के साथ संत कबीरदास की रथयात्रा शिप्रा जिला इंदौर पहुंची।

गांव के सरपंच प्रतिनिधि दिनेश मांगरोला ने संत कबीरदास जी की मूर्ति का पूजन एवं आरती की।
यात्रा में बड़ी संख्या में कबीर पंथ के भक्त और ग्रामीण शामिल हुए।

Kabiradas

यात्रा ग्राम मकोड़िया होते हुए यात्रा क्षिप्रा पहुंची। ग्राम के मुख्य मार्ग से होते हुए निकली यात्रा में भक्तजनों द्वारा जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई। रथयात्रा का उद्देश्य धर्म जातिगत भेदभाव को खत्म करना, सामाजिक सत्यभाव रखना, नशा मुक्ति, धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करना आदि है।

Kabir rath yatra

इस अवसर पर सभी समाज के समाज बंधु बड़ी संख्या उपस्थित थे। यह जानकारी महेंद्र सिंह देवड़ा ने दी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button