क्राइम

लूट के आरोपियों को एक सप्ताह के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार

योजनाबद्ध तरीके से आरोपियों ने दिया था लूट की घटना को अंजाम

नमकीन के वाहन को रोककर लूटे थे रुपए, पुलिस ने खंगाले 818 सीसीटीवी कैमरे

देवास। नमकीन की गाड़ी को रोककर लाखों की लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने सिर्फ एक सप्ताह में ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसके लिए पुलिस ने 800 से अधिक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले और संदिग्धों से पूछताछ की। लूट की घटना में शामिल आरोपियों से पुलिस ने लगभग 5 लाख रुपए भी जब्त किए हैं।

जानकारी के अनुसार दुर्गा फूड प्रोडक्ट कंपनी की आइशर गाड़ी को ड्राइवर जितेंद्र चौधरी ने अपने साथियों के साथ लूटने की योजना बनाई थी। जितेंद्र के साथियों ने घटना के पूर्व नमकीन की गाड़ी के रूट की रैकी की। सूनसान सड़क पर गाड़ी को रोककर दुर्घटना का बोलकर टैक्सी कार को नमकीन की आइशर के आगे रूकवाकर लूट की घटना को अंजाम दिया।

फरियादी ऋषिनगर हवाबंगला इंदौर निवासी 65 वर्षीय राजदत्त पिता गंगाराम शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि मैं करीब 32 साल से इंदौर के कान्यकुब्ज नगर निवासी कुणाल राठौर की कंपनी दुर्गा फूड प्रोडक्ट इंदौर में सेल्समैन का काम करता हूं। कंपनी में नमकीन बनता है।

24 मई को मैं ड्राइवर जितेंद्र चौधरी व हेल्पर संदीप नागवेल के साथ कन्नौद, खातेगांव, नसरूल्लागंज, रेहटी व हरणगांव में नमकीन की डिलेवरी कर रुपयों का कलेक्शन कर लौट रहा था। ग्राम ओंकारा व सातल के बीच एक सफेद रंग की कार ने मेरी आइशर गाड़ी को एक्सीडेंट का बोलकर रूकवाया। कार में से 4 नकाबपोश बदमाश उतरे, जिन्होंने एक्सीडेंट का बोलकर मेरे साथ व ड्राइवर जितेंद्र के साथ मारपीट कर करीब सात से आठ लाख रुपए नगदी लूट लिए। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना हरणगांव में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी संपत उपाध्याय के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आकाश भूरिया कन्नौद, एसडीओपी केतन अडलक अनुभाग कन्नौद के निर्देशन में थाना प्रभारी कन्नौद तहजीब काजी, थाना प्रभारी हरणगांव उप निरीक्षक शुभमसिंह परिहार के नेतृत्व में उप निरीक्षक गौरव नागावत थाना सतवास, प्रधान आरक्षक आनंद जाट थाना खातेगांव, प्रधान आरक्षक रवि राव थाना सतवास, प्रधान आरक्षक अरुण आर्य, प्रधान आरक्षक जितेंद्र वर्मा, आरक्षक संदीप मेवाड़ा, बलराम मंडलोई, संदीप ठाकुर, संदीप तोमर की टीम गठित कर बदमाशों की तलाश प्रारंभ की गई। टीम ने एक सप्ताह के अंदर 818 सीसीटीवी कैमरे चेक कर घटना में प्रयुक्त टैक्सी क्रमांक एमपी 09 जेडआर 2502 को ज्ञात कर कार के मालिक-चालक अशोक पिता सिंघाराम भंडारी निवासी ग्राम पिपल्यामाला थाना भंवरकुआं जिला इंदौर की जानकारी प्राप्त की। फरियादी की आयशर गाड़ी के आरोपी चालक जितेंद्र पिता शिवनारायण चौधरी निवासी ग्राम आकासोदा तहसील हातोद जिला इंदौर के मोबाइल नंबर की सीडीआर प्राप्त कर अवलोकन किया। जितेंद्र से पूछताछ की गई व तकनीकी साक्ष्यों की मदद से घटना के अन्य आरोपी बबलू उर्फ मिड्डी पिता देवा बामनिया निवासी आगरा थाना देपालपुर, प्रदीप उर्फ गट्टू पिता इंदर नागर, अशोक पिता सिंघाराम भंडारी निवासी ग्राम पिपल्या माला जिला इंदौर, राहुल पिता बजेसिंह नागर निवासी आगरा थाना देपालपुर, विजय पिता रामगोपाल यादव निवासी सिकंदरी थाना हातोद, सचिन पिता राजेश नागर निवसी आगरा को गिरफ्तार कर लूटे गए माल में से 5 लाख रुपए की जब्ती की गई। आरोपियों से शेष सामान व घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड सर्च किए जा रहे हैं। एसपी ने पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की है।

सराहनीय योगदान- थाना प्रभारी कन्नौद निरीक्षक तहजीब काजी, थाना प्रभारी हरणगांव उप निरीक्षक शुभमसिंह परिहार, उनि राहुल रावत थाना कन्नौद, उनि गौरव नागावत थाना सतवास, प्रआर जितेन्द्र तोमर, आरक्षक आनंद जाट थाना खातेगांव, प्रआर रवि जाधव थाना सतवास, प्रआर अरुण आर्य, प्रआर जितेंद्र वर्मा, आरक्षक संदीपसिंह मेवाड़ा, आरक्षक बलराम मंडलोई, आरक्षक संदीप ठाकुर थाना हरणगांव, आरक्षक बालकृष्ण छापे, आरक्षक जितेंद्र विश्वकर्मा थाना कन्नौद, आरक्षक योगेंद यादव थाना सतवास, प्रआर सचिनसिंह चौहान व प्रआर शिवप्रताप सेंगर सायबर सेल देवास, सैनिक संदीप तोमर थाना हरणगांव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button