,

शंकरगढ़ की पहाड़ी पर रोपे पौधे और इसे सेंचुरी घोषित करवाने का प्रयास करें- प्रवेश अग्रवाल

Posted by

Share

देवास। बायपास स्थित शंकरगढ़ की पहाड़ी इन दिनों हरियाली से आच्छादित होकर यहां से गुजरने वालों का मन मोह रही है। पहाड़ी पर विभिन्न प्रजातियों की वनस्पतियां फल-फूल रही है। अब इस पहाड़ी को संवारने की जिम्मेदारी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ली है। रविवार को समाजसेवी व कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल ने पहाड़ी पर पहुंचकर निरीक्षण किया और शहरवासियों से यहां अधिक से अधिक पौधारोपण की अपील की।

उन्होंने कहा कि शहरवासी यहां आकर पौधे रोपे और उन्हें अपने पुत्र के समान बड़ा करने का संकल्प लें। यहां आकर प्राकृतिक वातावरण का आनंद लें एवं सेंचुरी बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों से अपील करें। श्री अग्रवाल ने बताया कि मैं वर्षों से शंकरगढ़ पहाड़ी से जुड़ा हुआ हूं। कई बार यहां आकर पौधारोपण किया है। पूर्व में भी इस संबंध में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री एवं मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया है। इसके फल स्वरूप शंकरगढ़ पहाड़ी को सिटी फॉरेस्ट तो घोषित कर दिया गया है, परंतु हमारा प्रयास है कि शंकरगढ़ पहाड़ी को सेंचुरी घोषित किया जाएं। ऐसा होने से पहाड़ी एवं पेड़-पौधों का संरक्षण हो सकेगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि यदि शंकरगढ़ पहाड़ी को सेंचुरी घोषित किया जाता है तो शहर के आसपास के जलवायु एवं वातावरण में भी अंतर देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *