ऐतिहासिक आध्यात्मिक संयोग में 9 फरवरी को निकलेगी मां नर्मदा कलश यात्रा


- महाकुंभ प्रयागराज से त्रिवेणी महासंगम का पावन जल पहुंचा देवास
देवास। प्रतिवर्षानुसार नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर नर्मदे युवा सेना द्वारा आयोजित की जाने वाली मां नर्मदा कलश यात्रा इस वर्ष 9 फरवरी, रविवार को मल्हार स्मृति मंदिर से भव्य रूप से निकाली जाएगी।
नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया, कि इस बार कलश यात्रा में एक विशेष आध्यात्मिक संयोग बनने जा रहा है। महाकुंभ प्रयागराज से त्रिवेणी महासंगम का पावन जल आशीर्वाद स्वरूप कलश यात्रा में शामिल किया जाएगा। श्री अग्रवाल ने बताया, कि महामंडलेश्वरों एवं संतों के अनुसार, जो श्रद्धालु किसी कारणवश महाकुंभ में स्नान नहीं कर पा रहे हैं, यदि वे त्रिवेणी संगम के जल से स्नान करते हैं, तो उन्हें भी वही पुण्य लाभ प्राप्त होगा जो संगम में डुबकी लगाने से मिलता है।
श्री अग्रवाल ने सभी श्रद्धालुओं को इस पुण्यमयी अवसर का लाभ उठाने एवं अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर मां नर्मदा का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु आमंत्रित किया है।



