देवास। लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
आबकारी विभाग के दल ने देवास, कन्नौद एवं नेमावर में ढाबों पर कार्यवाही कर आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत धारा 34(1) के तहत कुल 10 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। इसमें कुल 131 पाव देसी मदिरा, 1 बोतल व 8 पाव अंग्रेजी मदिरा के, 7 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा, 200 किलो महुआ लहान, 82 केन बीयर जब्त की गई। कार्यवाही में जब्त मदिरा का बाजार मूल्य 44 हजार 960 रुपए है।
कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक राजकुमारी मंडलोई, प्रेम यादव, कैलाश जामोद, विजय कुचेरिया, आबकारी मुख्य आरक्षक दीपक धुरिया, राजाराम रेकवार, आबकारी आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, आशीष, भगत परते एवं निहाल खत्री शामिल थे। जिले में आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
Leave a Reply