देवास। बीज निगम बालगढ़ में जिला प्रक्रिया प्रभारी के रूप में पदस्थ प्रतुल जैन गत दिवस अपनी 43 वर्ष की सेवा के पश्चात सेवानिवृत्त हुए। उन्हें कार्यालय में समारोहपूर्वक विदाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर
मप्र शासन से सम्मानित युवा किसान धर्मेंद्रसिंह राजपूत ने संबोधित करते हुए कहा कि श्री जैन का किसानों को भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। उनके खेती को लाभ का धंधा बनाने के प्रयास अनुकरणीय रहे। श्री जैन के कार्यकाल में किसानों को उन्नत प्रामाणिक बीज के लिए कभी परेशानी नहीं हुई। हम किसान उनके स्वस्थ्य भविष्य की कामना करते हैं। साथ ही हमारा सुझाव भी है कि वे सेवानिवृत्ति के बाद भी किसानों का इसी प्रकार से मार्गदर्शन करते रहे।
इस अवसर पर बीज निगम में प्रक्रिया प्रभारी के रूप में राजेश भट्ट ने पदभार ग्रहण किया। कार्यक्रम में मप्र बीज निगम के संभाग अधिकारी कौशलेंद्र सिंह, कृषि उप संचालक आरपी कनेरिया, सहायक संचालक लोकेश गंगराड़े, श्री मुजाल्दे, जीवन बर्डे, कृभको के प्रक्रिया प्रभारी जयप्रकाश पाटीदार, आरएमओ ऑफिस उज्जैन के गणेश यादव, शाजापुर के परसराम नेगवाल, सतीश शर्मा, कल्पना शाह, डॉ. मोनिका शाह, अंबुज शाह, डॉ. अनुपम शाह आदि उपस्थित थे। संचालन कृषि विभाग के पूर्व सहायक संचालक डॉ. मोहम्मद अब्बास ने किया।
Leave a Reply