- 3 हजार किलोग्राम महुआ लाहन और 80 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त
- जब्त सामग्री का बाजार मूल्य 3 लाख 16 हजार रुपए
देवास। जिले में लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने सतवास में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत धारा 34(1) के तहत 6 प्रकरण पंजीबद्ध किए। कार्यवाही में कुल 3 हजार किलोग्राम महुआ लहान और 80 लीटर हाथभट्टी शराब जब्त की गई। जब्त सामग्री का बाजार मूल्य 3 लाख 16 हजार रुपए है।
कार्रवाई में सतवास थाना प्रभारी आशीष राजपूत, उपनिरीक्षक अभिषेक सेंगर, आबकारी उपनिरीक्षक कैलाश जामोद, विजय कुचेरिया, राजकुमारी मंडलोई, निधि शर्मा, दिनेश भार्गव, डीपी सिंह, उमेश स्वर्णकार, मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, आरक्षक बालकृष्ण जयसवाल, शंकरलाल परते, गुरुदत्त वर्मा, नितिन सोनी, विकास गौतम, निहाल खत्री, निकिता परमार, भगवत परते शामिल थे। देवास जिले में आबाकरी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
Leave a Reply