देवास। देश को आजाद कराने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु की पुण्यतिथि पर गजरा गियर्स चौराहा स्थित उनकी प्रतिमा पर रणवीर हनुमान मंडल के अध्यक्ष अशोक जाट, राजेश बारोड़, मुकेश सोनी, महेंद्र सोनी, सत्यनारायण पटेल, अंकित यादव, अभिषेक वर्मा, बलराम, रामगोपाल सोलंकी ने पुष्पमाला पहनाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। सुंदरकांड पुस्तक का वितरण भी किया। अध्यक्ष अशोक जाट ने बताया कि भगतसिंह ने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में लगा दिया तथा देश के लिए हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। हमें उनसे प्रेरणा लेकर देश हित में अपना योगदान देना चाहिए।
0 Less than a minute





