इंदौर

Mpeb मालवा निमाड़ के किसानों को 7100 करोड़ की सब्सिडी

इंदौर। राज्य शासन के आदेशानुसार मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर ने मालवा और निमाड़ के करीब 14 लाख किसानों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान करीब 7100 करोड़ की सब्सिडी प्रदान की है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया, कि राज्य शासन के आदेशानुसार सिंचाई के लिए दैनिक 10 घंटे बिजली प्रदाय की व्यवस्था है। प्रबंध निदेशक ने बताया, कि राज्य शासन की अटल किसान ज्योति योजना के तहत करीब नौ लाख किसानों के पंपों पर 92 फीसदी सब्सिडी दी गई है। यह सब्सिडी करीब 4500 करोड़ है। इसी तरह अजा, जजा के करीब पांच लाख पात्र उपभोक्ताओं को निःशुल्क बिजली सेवा के लिए 2600 करोड़ की सब्सिडी दी गई है। 10 एचपी से ऊपर पंप वाले किसानों को भी सब्सिडी दी गई है। श्री तोमर ने बताया, कि किसानों की मदद के लिए सभी 15 जिलों के अधीक्षण यंत्री, 55 कार्यपालन यंत्री तत्परता से कार्य कर रहे हैं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button