• Fri. Mar 28th, 2025

कृषि उपज मण्डी में कृषि विज्ञान मेला 2 और 3 मार्च को

ByNews Desk

Feb 23, 2024
Share

देवास जिले में सबमिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्स्टेशन (आत्मा) सह मध्‍य प्रदेश राज्य मिलेट मिशन योजनातंर्गत जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले का आयोजन 2 एवं 3 मार्च को कृषि उपज मण्डी समिति प्रांगण क्रमांक 02 देवास में किया जाएगा। मेले का शुभारंभ 2 मार्च को सुबह 11 बजे किया जायेगा।

मेले का मुख्य उद्देश्य कृषि एवं सम्बद्ध विषयों जैसे पशुपालन, उद्यानिकी, मछली पालन, प्राकृतिक खेती, जैविक खेती, बांस उत्पादन एवं जिले में मिलेट मिशन को बढावा देना है। मेले में वर्तमान फसलों की उत्पादकता बढ़ाने एवं कृषकों की आय दुगनी करने तथा खाद्य प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन जैसे विषयों पर चर्चा-परिचर्चा की जाएगी। मेले में विशाल कृषि प्रदर्शनी, जैविक उत्पादो के स्टॉल एवं उन्नतशील कृषि उपकरण एवं ड्रोन का सजीव प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *