क्राइम

अज्ञात वाहन की टक्कर से मिनी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, 8 घायल

Share

डायल-112/100 की तत्परता से घायलों को समय पर मिला उपचार

देवास (सोनकच्छ)। बुधवार देर रात सोनकच्छ थाना क्षेत्र के बायपास पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में मिनी पिकअप वाहन अज्ञात वाहन की टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार 8 लोग घायल हो गए। गनीमत रही कि राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 की टीम ने समय पर घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराई।

घटना की जानकारी बुधवार रात्रि करीब 1:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही सोनकच्छ क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 की दो एफआरवी (फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल) तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की गईं। एफआरवी स्टाफ आरक्षक रविन्द्र मालवीय, रघुवीर, तथा पायलेट नवीन मालवीय और रविंद्र गुनाया ने बिना समय गंवाए दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया।

पुलिस टीम ने बताया कि मिनी पिकअप में सवार 5 महिलाएं एवं 3 पुरुष अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गए थे। टीम ने सभी घायलों को अत्यंत सावधानीपूर्वक दोनों एफआरवी वाहनों की मदद से सोनकच्छ अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

मानवीय सेवा की मिसाल बनी टीम- 
इस हादसे में डायल-112/100 के जवानों की तत्परता और संवेदनशीलता ने यह साबित कर दिया कि संकट की घड़ी में पुलिस बल सिर्फ सुरक्षा ही नहीं, बल्कि मानव सेवा का भी उदाहरण बनते हैं। मौके पर पहुंची टीम ने न केवल तेजी से कार्रवाई की, बल्कि घायलों को बिना किसी देरी के अस्पताल पहुंचाकर बड़ा योगदान दिया।

जनता ने जताया आभार-
स्थानीय लोगों और अस्पताल स्टाफ ने टीम के इस कार्य की सराहना की है। इस तरह की मुसीबत की घड़ी में तत्काल सहायता मिलना पीड़ितों के लिए संजीवनी जैसा साबित होता है।

Back to top button