धर्म-अध्यात्म

नर्मदा जन्म उत्सव: नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल के नेतृत्व में निकली कलश यात्रा

देवास। नर्मदा जयंती पर नर्मदे युवा सेना द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी भव्य मां नर्मदा यात्रा का आयोजन किया गया। इसमें हजारों की संख्या में माता-बहनों एवं विभिन्न जिलों से आए नर्मदे युवा सेना के पदाधिकारियों ने भाग लिया। अतिथियों द्वारा उद्बोधन के पश्चात पुण्य सलिला मोक्ष दायनी मां नर्मदा का पूजन कर यात्रा का शुभारंभ किया गया। यात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र अयोध्या से आया माता सरयू का कलश रहा, जिसके द्वारा भगवान सोमेश्वर का अभिषेक किया गया।

यात्रा में राम, लक्ष्मण एवं नर्मदाजी के रूप में रथ पर सवार बच्चों ने लोगों का मन मोह लिया। बैंड व ढोल की थाप पर माता-बहनें भक्ति रस में डूब कर नृत्य करती हुई शहर के मुख्य मार्गों से गुजरी। यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, देवास विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव, वरिष्ठ पत्रकार अनिलराज सिंह सिकरवार सहित नर्मदे युवा सेना के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहें। यात्रा में विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधि एवं शहर के प्रबुद्धजन शामिल थे। जब हजारों की संख्या में माताएं प्रवेश अग्रवाल के साथ शहर के मुख्य मार्ग से निकली तो शहर के व्यापारियों एवं समाजजनों ने अपार श्रद्धा के साथ जगह-जगह अपने प्रतिष्ठानों से यात्रा का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button