बैंक नोट प्रेस से सेवानिवृत्त हुए 13 कर्मचारियों का स्वागत कर दी विदाई

Posted by

Share

बैंडबाजों के साथ बघ्घी पर बैठकर कर्मचारी जुलूस के रूप में अपने घर पहुंचे

जुलूस का बीएनपी सेवा समिति, मां चामुंडा सेवा समिति सहित समाजसेवियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया

देवास। बैंक नोट प्रेस में अलग-अलग विभागों में विभिन्न पदों पर कार्यरत 13 कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर मुख्य महाप्रबंधक वीएन आर नायडू, एजीएम अशोक अरोरा, एचआर सुनील दुपारे, डीजीएम नितिनकुमार दास, विवेक सिंह, कंट्रोल मैनेजर रामकेश सिंह के मार्गदर्शन में महाप्रबंधक अशोक अरोरा ने मां चामुंडा सेवा समिति बीएनपी सेवा पदाधिकारियों की उपस्थिति में शाल, श्रीफल, मां की चुनरी ओढ़ाकर, पगड़ी व पुष्प मालाओं से स्वागत कर शुभकामना दी। सेवानिवृत्त कर्मचारी मधुसूदन शर्मा, दुर्गाचरण तिवारी, गजानंद यादव, नवरत्न प्यासी, राधेश्याम तिवारी, रूपराम सोलंकी, शंकरलाल प्रजापति, राजेश पहलवान, जयसिंह नागर, कैलाश नागर सहित 13 कर्मचारी बैंडबाजे के साथ बघ्घी पर बैठकर जुलूस के रूप में अपने घर पहुंचे। जुलूस का मां चामुंडा सेवा समिति, बीएनपी सेवा समिति के रामेश्वर जलोदिया के नेतृत्व में जगह-जगह स्वागत किया गया। महाप्रबंधक श्री अरोरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मधुसूदन शर्मा जैसे कर्मठ कर्मचारियों से हमें प्रेरणा लेना चाहिए, जिन्होंने बैंक नोट प्रेस में कार्य करते हुए 85 बार ब्लड डोनेड कर लोगों की जान बचाई। नेत्रदान करने का संकल्प लेना अनुकरणीय सेवा की मिसाल है। श्री शर्मा ने सेवा कार्यों से बीएनपी को गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर रूपराम मिश्रा, जयप्रकाश सोनी, ह्रदय गहलोत, कैलाश परमार, घनश्याम पंडित, मां चामुंडा सेवा समिति के समाजसेवी अरस्तुल मधुर, दिनेश सांवलिया, नारायण व्यास, इंदरसिंह गौड़, शशिकांत गुप्ता सहित ने कर्मचारियों को शुभकामना देकर पुष्पवर्षा से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर जलोदिया ने किया। आभार ह्रदय गहलोत ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *